काशीपुर बायपास से अतिक्रमण हटाने के नोटिस से भड़के व्यापारी
रुद्रपुरः काशीपुर बाइपास के चैड़ीकरण की जद में आई दुकानें हटाने के विरोध में व्यापारियों में उबाल है। विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ व्यापारियों ने डीएम से मिलकर अतिक्रमण न हटाने की मांग की। इस दौरान विधायक ने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाया गया तो जेसीबी के सामने खड़े हो जाएंगे। जेसीबी नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका को पता था कि सड़क के मध्य से दोनों तरफ 73.8 फीट सड़क है तो दुकानें क्यों बनाई थी। लोगों की रोजी रोटी नहीं छीनने देंगे। अतिक्रमण हटाने के जारी नोटिस भी फाड़ देंगे। यदि व्यापारियों को उजाड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। विधायक के नाराजगी जताने पर डीएम सुनती रहीं मगर कोई जवाब नहीं दिया।
प्रांतीय व्यापार मंडल रुद्रपुर के सदस्यों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ शनिवार को कलक्ट्रेट में डीएम रंजना राजगुरु को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशीपुर बाइसपास का चैड़ीकरण किया जा रहा है। इसके दायरे में आने वाली दुकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। नगर पालिका ने दुकानें बनाकर नीलाम किया था। लोग हाउस टैक्स, तहबाजारी देते हैं। कुछ लोग जमीन का फ्रीहोल्ड भी करा लिया है। नजूल नीति के तहत 25 फीसद शुल्क भी जमा कर दिया है। काफी संख्या में लोग 40 से 50 साल से मकान व दुकान बनाकर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों को हटाया जाता है तो लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी। विधायक ने कहा कि प्रशासन ने तहसील स्तर पर समिति बना दी है। समिति के समझ अपना पक्ष रखा जाएगा। उन्होंने चेताया कि यदि दुकानदारों को उजाड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राधे श्याम,नृपेंद्र वर्मा, चंदन कटारिया, विजय कटारिया,राजेंद्र फुटेला, नरेश सचदेवा, अजय, अमन अरोरा आदि शामिल थे।