IMA POP : Indian Army को मिले 332 युवा अफसरों की टोली
देहरादून। आइ.एम.ए. देहरादून में कल को (शनिवार) होने वाली जनरल कैडेटसों की परेड को लेकर पुरी तरह से तैयार हैं। जेंटलमैन कैडेट्सों की मुख्य परेड से पहले भावी सैन्य अफसरों ने आईएमए के गीत की धुन पर खूबसूरत परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सीना चौड़ा किए सधे हुए कदम और शानदार ड्रिल ने जेंटलमैन कैडेट्स के आईएमए में लिए प्रशिक्षण को सार्थक साबित किया। आईएमए कमांडेंट ले0 जनरल विजय कुमार मिश्रा ने परेड की सलामी ली।
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड कल (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। इस दिन भारतीय सेना को 332 युवा अफसरों की टोली मिल जाएगी। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेट्स भी आईएमए से कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे। मुख्य परेड से पहले अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन किया गया।
इसमें भावी सैन्य अफसरों का देश के लिए जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। इस दौरान कमांडेंट ने कहा कि नेतृत्व अधिकार नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व है। आपका हर कार्य और निर्णय आपके अधीन लोगों को प्रभावित करेगा। एक सैन्य अफसर की अपने प्रत्येक जवान के प्रति जिम्मेदारी बनती है।
सैन्य जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने की सीख भी कमांडेंट ने दी। कहा कि जितना आप सोचते हैं, उससे कहीं अधिक बार आपके नैतिक साहस की परीक्षा होगी। जैसे.जैसे आप जीवन में आगे बढ़ेंगे, वैसे.वैसे कई भटकाव, प्रलोभन आएंगे लेकिन मजबूत चरित्र वाला एक सच्चा नेता हमेशा धैर्य दिखाएगा और सही रास्ते पर डटा रहेगा। आई.एम.ए. की अकादमी में उच्चतम दक्षता के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रशिक्षण दिया गया है। और जनरल कैडेट्स अपने सभी कार्यों को बखूबी अंजाम देने के लिए तैयार हैं।
जेंटलमैन कैडेट्स को मिला हुनर का प्राइज
.राजपूत रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन एकेडमिक्स.अनुज सिंह कुशवाह
.ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स मेडल बेस्ट इन सर्विस सब्जेक्ट. दपिंदर दीप सिंह गिल
.जाट रेजिमेंट सिल्वर मेडल बेस्ट इन ओक्यू.अभिमन्यु सिंह
.बांग्लादेश ट्राॅफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट.किंगा लहेंडूप भूटान
.मोटिवेशन ट्राॅफी.नितेश रावत
.कमांडेंट बैनर.करिअप्पा बटालियन
.चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर.कोहिमा कंपनी