राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का वेतन
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दिया है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में राज्य और केंद्र सरकार को यथाशक्ति सहयोग करें. राज्यपाल ने सोमवार को राज्य के अस्पतालों में करोना वायरस की जांच और उपचार को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी, दून अस्पताल देहरादून तथा मिलिट्री अस्पताल के डाक्टरों, नर्सों और प्रयोगशाला अधीक्षकों से बात की. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों का हाल भी जाना. राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा करोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.