प्रमोशन से शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, नाम के साथ जानिए कौन बना एलटी से लेक्चरर
SATYAVOICE.COM डेस्क की रिपोर्ट
कोरोना के बीच अगर किसी को एनर्जी बूस्ट मिल रहा है। तो वो हैं उत्तराखंड के शिक्षक। राज्य सरकार अपने सबसे बड़े विभाग के कर्मचारियों को लगातार प्रमोशन का तोहफा देकर नवाज रही है। SATYAVOICE.COM लेकर आया है उन नामों की जानकारी जो 20 मई को सहायक अध्यापक के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन पा चुके हैं। शिक्षा निदेशालय ने सहायक अध्यापक (एलटी) पद पर तैनात शिक्षकों के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें अलग-अलग विषयों के शिक्षक शामिल हैं। प्रमोशन के बाद इन शिक्षकों का वेतमान सीधे लाख के आंकड़े को पार कर गया है।
भविष्य में मिलेगी नई तैनाती
माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि अभी इन सभी शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है लेकिन अभी इनकी नवीन तैनाती नहीं की गई है। जो शिक्षक जहां है वही पदभार ग्रहण करेगा लेकिन कुछ ही दिनों में जिन जगहों पर पोस्ट खाली होंगी इन शिक्षकों को भेजा जाएगा।
लाख में पहुंचा वेतनमान
एलटी से प्रवक्ता बने सभी शिक्षकों को 47600- 151100 लेवल 8 की वेतनमान का लाभ मिलेगा।
हिंदी विषय के सामान्य शाखा में इन शिक्षकों को मिला प्रमोशन
गिरीश चंद्र पंत, सुरेंद्र दत्त सेमवाल, सुदर्शन कुमार, साहूकार सिंह, धर्मानंद भट्ट, रामबाबू शुक्ला, कुंदन सिंह, कृष्ण चंद्र कुमार, गोविंदराम नौटियाल, सतीश चंद्र बेंजवाल, महेंद्र पाल गंगवार, पलटू, राजेंद्र प्रसाद पंत, महेश चंद जोशी, लक्ष्मी दत्त पंतौला, प्रेम सागर, मानसिंह, भाग मल लाल धोनी, चंदूलाल आर्य, देवेंद्र सिंह, हरीश डिमरी, बसंत बल्लभ पांडे, बालमोहन ध्यानी, हर्ष लाल नौटियाल, चंद्रपाल सिंह, हरिंद्र प्रसाद, शीशपाल सिंह, पविंद्र सिंह, हरिशंकर आर्य, अजय सिंह, नेत्रपाल सिंह, वीरेंद्र पाल कुशवाहा, पहल सिंह, राकेश चंद्र ज़ख्मोला, संजय गुरु रानी, हरीश चंद्र त्रिपाठी, संतोष प्रसाद पांडे, कौशल किशोर वर्मा, गिरीश चंद्र पांडे, नेत्रपाल सिंह, दुष्यंत कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अनीस अहमद, प्रमोद बाबू शर्मा, दिनेश चंद्र, भुवन चंद्र जोशी, वंशीधर, हरीश चंद्र जोशी, गोकेश चंद्र पंत, रविंद्र प्रसाद त्रिपाठी, हरीश चंद्र मठपाल, सुरेश चंद्र भदौली, श्रीधर प्रसाद, रामेंद्र सिंह, रघुराज सिंह, निर्मल कुमार पंत, रामजी वर्मा, ओम प्रकाश जोशी, ओम प्रकाश उपाध्याय, रामाकांत अवस्थी, मोहम्मद सलीम, आत्मप्रकाश, मोहम्मद शहीद, विनोद कुमार कांडपाल, महेश मुरारी, नरेंद्र प्रसाद ढौंढियाल, रमेश चंद्र, प्रसाद मिश्रा, कृष्ण किशोर कोठियाल, सुजान सिंह भंडारी, बलबीर सिंह नेगी, महेश चंद्र किमोठी, अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र भूषण पांडे, अशोक कुमार, देवेश गंगवार, नवीन चंद्र जोशी, महिपाल, हरदयाल वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, शिव सिंह, मोहन चंद्र पाठक, संजय तिवारी, शोभनाथ यादव, प्रभा शंकर सिंह, सुंदरलाल नौटियाल, प्रमोद कुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह रावत, दिनेश चंद्र बंगवाल, रामविलास प्रसाद, हरीश चंद्र डंगवाल, प्रेम सिंह बिष्ट, रमेश प्रसाद रतूड़ी, कन्हैयालाल पंत, परशुराम आर्य, प्रमोद कुमार क्षेत्रीय, गिरिजा नंदन पांडे, कमला राम भट्ट, रामचंद्र व्यास, महेंद्र प्रसाद ध्यानी, उपेंद्र कुमार दीक्षित, मिथिलेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, कमल प्रकाश, संजीव कुमार शर्मा, सुमन प्रसाद, गोकल सिंह, भास्करानंद खाली, शिवप्रसाद, कन्हैयालाल नौटियाल, हीरा सिंह राणा, दिनेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद चमोली, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश डोभाल, लक्ष्मण प्रसाद नौटियाल, सुरेश चंद्र नौटियाल, मनोहर लाल, भैरव दत्त शर्मा, विनोद कुमार, धर्मानंद, देवेंद्र कुमार रावत, दिनेश चंद्र कर्नाटक, गिरीश चंद्र, वेद प्रकाश पंत, महेश चंद जोशी, अभय राज विक्रम शाह, चंदन सिंह नेगी, हरीश चंद्र, मोहन चंद्र जोशी, मदन मोहन पांडे, धनंजय बहुगुणा, नंदा बल्लभ पांडे, सुभाषित श्रीवास्तव, भगोत राम, प्रवीण चंद्र उपाध्याय और मीना भट्ट का नाम शामिल है।
हिंदी की टीचर्स को मिला प्रमोशन
हिंदी की जिन महिला शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है उनमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार की रामप्यारी तिवारी और रेखा बिष्ट, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भीमताल नैनीताल की शशि जोशी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एनटीडी अल्मोड़ा की कुमारी हेमलता वर्मा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार पौड़ी की सुमनलता रावत, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोमेश्वर अल्मोड़ा की दया बिष्ट, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल की हेमा कांडपाल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाथीबड़कला देहरादून की अलका बिजलियान, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर नैनीताल की प्रेमा जोशी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तारीखेत अल्मोड़ा की निर्मला लापड, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नैनीताल की दया पंत और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा की कमला पंत का नाम शामिल है।
महिला अंग्रेजी टीचर्स को भी मिला प्रमोशन का लाभ
अंग्रेजी की 16 महिला शिक्षकों को भी प्रमोशन का लाभ मिला है। जिसमें विद्या शर्मा, ममता परमार, रश्मि जोशी, रजनी पांडे, कमला देवी जोशी, सविता सक्सेना, प्रीति पांडे, मीना कुमारी, संहिता उनियाल, नीता सहगल, सबीहा तबस्सुम, हेमा आर्य, कविता सिंह रुहेला, अमृता सक्सेना, मंजू रावत, संगीता अनूप देवरादी के नाम शामिल हैं।
संस्कृत के शिक्षकों को भी मिला प्रमोशन
संस्कृत विषय की 9 शिक्षिकाओं को प्रमोशन मिला है। जिसमें लता गुसाईं, दया बिष्ट, शोभा देवी, प्रभा जोशी, विमला डबराल, लक्ष्मी चमोली, लता भट्ट, सरिता सयाना और कविता सिंह का नाम शामिल है।
फिजिक्स की टीचर्स को भी मिला प्रमोशन का लाभ
फिजिक्स सब्जेक्ट में 11 टीचर्स को प्रमोशन का लाभ मिला। जिसमें चंचल बब्बर, पूनम पलाडिया, पुष्पा असवाल, सुषमा रानी, उषा पंत, बबीता, माहेश्वरी पनेरु, लता पाठक, अर्चना, नविता गौतम और पूजा शर्मा का नाम शामिल है।
केमिस्ट्री में इन्हें मिलेगा प्रमोशन का लाभ
केमिस्ट्री में 3 महिला टीचरों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। जिसमें रजनी रावत कोमा भारतीय भट्ट कोमा चंद्र पांडे शामिल है।
गणित विषय में 10 महिलाओं को प्रमोशन
मीना पंत, रामारानी, प्रमिला बिष्ट, आरती ज़ख्मोला, सीमा मल्होत्रा, दीपमाला बिष्ट, संगीता नेगी, पूनम भट्ट, आशा पुरोहित और सुमन लता गोसाई शामिल है।
जीव विज्ञान में इन्हें मिला प्रमोशन
जीव विज्ञान में 18 महिला शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। जिनमें प्रतिमा जैन, अर्चना वर्मा, मे हरे तबस्सुम, लता रेखा रानी जोशी, सरिता पाल, कांता प्रकाश, लता झिंक वान, सरोज बिजलवान, अर्चना जोशी, एकता वर्मा , करिश्मा वर्ग, प्रतिमा वर्मा, नीतू उपाध्याय, छाया पांडे, गीता तड़ागी, विनीता कुमार, पूनम रानी नेगी और कविता रानी का नाम शामिल है।
नागरिक शास्त्र के शिक्षकों को भी मिला प्रमोशन
नागरिक शास्त्र की 20 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। जिसमें अनीता रावत, पुष्पा रानी, पुष्पा धर्म सत्तू, सैयदा सिद्दीकी, सुमन थपलियाल, नजमा परवीन, नसरीन अख्तर, कुसुम लता, मीनाक्षी कांडपाल, लीला लिंगवाल, अर्चना ध्यानी, सुशीला लिंगवाल, अनुपम, सा यरा अली, मीना, छाया चौहान, कुसुमलता कठायत, विनीता मेहता, मंजू तिवारी और कविता कहेड़ा का नाम शामिल है।
अर्थशास्त्र के इन टीचरों को मेरा प्रमोशन
अर्थशास्त्र में 10 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है जिसमें उमा नौटियाल, आशा पंत, रेनू त्रिपाठी, कल्पना पाठक, किरण पुनेरा, उषा रौतेला, बबली लिंगवाल, मीना आहूजा, बीना मेहरा और नीरू शर्मा का नाम शामिल है।
इतिहास की शिक्षिकाओं ने पाया प्रमोशन
इतिहास में कुल 7 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है। जिसमें कुसुमलता कुकरेती, सुषमा नेगी, गीता नेगी, प्रेमा फर्त्याल, बीना शैल, इशरत परवीन और मंजू भंडारी का नाम शामिल है।
भूगोल में इन शिक्षकों ने पाया प्रमोशन
भूगोल विषय में कुल 10 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है। जिसमें उषा कुमार, संगीता बिष्ट, देवश्री मनराल, सुशीला भंडारी, मनीषा शर्मा, ज्योति राजेंद्र कुला श्री, पूर्णिमा नेगी, अलका वर्मा, कौशल्या मधवाल और दीपा चौधरी का नाम शामिल है।
समाजशास्त्र में इन्हें मिला प्रमोशन
समाजशास्त्र विषय में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ में तैनात सरोज जोशी को प्रमोशन मिला है।
आर्ट सब्जेक्ट में इन्हें मिला प्रमोशन
कला विषय में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहिया देहरादून में तैनात मंजू नौटियाल को प्रमोशन मिला है।
म