Uttarakhand Latest News: आज की महत्वपूर्ण खबरे संक्षिप्त में
मलबा आने से चारधाम यात्रा मार्ग बंद
उत्तराखंड (Uttarakhand Latest News) के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रहे भूस्खलन की वजह से चारधाम यात्रा मार्ग बाधित हो रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से अवरुद्ध रहा।
बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल, छिनका, लामबगड, पागलनाला व गौचर आईटीबीपी के पास भूस्खलन होने से बंद है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग सीतापुर और गौरीकुंड पार्किंग के समीप अवरुद्ध चल रहा है। जिले में 12 संपर्क मोटर मार्ग भी प्रभावित हो चुके हैं।
अतिवृष्टि से एक पंचायत घर क्षतिग्रस्त, जेई की मौत
चमोली में ताली-कंसारी गांव में मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे अतिवृष्टि से एक पंचायत घर क्षतिग्रस्त हो गया। यहां सो रहे जेई मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चंद्र को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़े: चारधाम की यात्रा होगी आसान, क्योंकि केन्द्र कर रही है ये काम
देहरादून सहित तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना (Uttarakhand Latest News)
सोमवार को प्रदेशभर में सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई। हालांकि दोपहर होने तक आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर बाद देहरादून सहित कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल अत्यधिक भारी बारिश का खतरा नहीं है।
लेकिन मंगलवार को देहरादून, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसीलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सभी विभागों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के लिए सफेद हाथी बनी ‘प्रधानमंत्री उडान सेवा’। गौचर से देहरादून का किराया जानकर रह जाएगें दंग।
पांच आईएएस के विभागों में फेरबदल, दो अफसरों का तबादला
शासन ने सचिवालय में तैनात पांच आईएएस अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया है। जबकि दो डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर से सोमवार को आदेश जारी किए गए।
जिसके अनुसार, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को बाह्य सहायतित परियोजनाओं का भी प्रभार दिया गया है। यह विभाग प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन के पास था।
उन्हें हल्का किया गया है। सचिव शैलेश बगौली से परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं का प्रभार हटा दिया गया है। ये दायित्व अब प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन देखेंगे। दोनों आईएएस अफसरों के बाकी प्रभारों में कोई बदलाव नहीं है।
अपर सचिव कै.आलोक शेखर तिवारी को शिक्षा का दायित्व दिया गया है। उनसे अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा तथा ऊर्जा का प्रभार हटा लिया गया है। पौड़ी के डिप्टी कलेक्टर अंशुल सिंह को हरिद्वार भेजा गया है। वही हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर प्रतीक जैन का नैनीताल के डिप्टी कलेक्टर पद पर भेजा गया है।