उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 946 नए मामले, 9 की मौत, आंकड़ा 22 हजार पार, जानिए अपने जिले का हाल

0

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 946 नए मामले, 9 की मौत, आंकड़ा 22 हजार पार, जानिए अपने जिले का हाल

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोनावायरस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए राज्य में 946 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल आंकड़ा 22180 पहुंच गया है इसके अलावा 9 लोगों की मौत हुई है जो आंकड़ा 300 पहुंच गया है अब तक राज्य में 14945 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6871 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है इसके अलावा रिकवरी रेट घट कर 67 फ़ीसदी पहुंच गया है लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से हड़कंप मच गया है गुरुवार को आए एक हजार के करीब मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मामले हालात चिंताजनक करते जा रहे है। गुरुवार को आए मामलों में अल्मोड़ा में 48, बागेश्वर में एक, चमोली में एक, चंपावत में 20, देहरादून में 272, हरिद्वार में 135, नैनीताल में 105, पौड़ी गढ़वाल में 130, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37, उधम सिंह नगर में 194, उत्तरकाशी में 50, मामले सामने आए हैं जबकि अभी 14447 जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.