मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में1216 प्रोजेक्टों को मिली मंजूरी, ऋण स्वीकृत

0

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में1216 प्रोजेक्टों को मिली मंजूरी, ऋण स्वीकृत

 देहरादून। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 1216 प्रोजेक्टों को उद्योग विभाग ने मंजूरी दे दी है। इनमें से 86 प्रोजेक्टो के लिए बैंकों की ओर से 2.64 करोड़ का ऋण भी जारी कर दिया गया है। शेष योजनाओं के लिए बैंकों से ऋण की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। अब ये प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

कोविड-19 के चलते देश और विदेश से कई उत्तराखंडी भाई-बहन वापस अपने प्रदेश लौटे हैं। अब तक करीब साढ़े चार लाख से अधिक लोग वापस आ चुके हैं। इनमें कुशल, अर्ध कुशल और अन्य लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वापस अपने प्रदेश में लौटे लोगों के स्वरोजगार के लिए इस योजना को लांच किया था। ताकि दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे लोगों के हाथों को काम मिले। सरकार की योजना है कि सभी स्वरोजगार की दिशा में कार्य करें और खुद उद्यमिता बनकर कुछ और खाली हाथों को भी काम दें। इससे पलायन भी रुकेगा और उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ेगा।

योजना के नोडल विभाग निदेशक उद्योग के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 3522 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 45.75 करोड़ की लागत की 1216 प्रोजेक्टों को मंजूरी दे दी गई है। इनमें से 86 प्रोजेक्टों के लिए बैंक की ओर से 2.64 करोड़ की ऋण जारी कर दिया गया है। जबकि अन्य की ऋण की स्वीकृति हो गई है। इनको ऋण जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इन प्रोजेक्ट में अधिकांश डेयरी, पोल्ट्री और रिटेल ट्रेड आदि हैं। स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वालों में अधिकांश युवा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.