एनएच 119 नैनीताल हाईवे पर दुकानदार को शराब पिलाना पड़ा महंगा। पढें पूरी खबर
(SATYAVOICE.COM के लिए संवाददाता कुंवर पवन प्रताप सिंह की रिपोर्ट)
लगातार पुलिस नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसमें नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा सभी जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 26/9 /2012 को चौकी ज्योलीकोट को सूचना प्राप्त हुई। कि एनएच 119 हाईवे नैनीताल रोड डोलमार की पास सरकारी शराब के ठेके के सामने अवैध रूप से दुकान पर शराब पिलाई जा रही थी। जिसकी सूचना ज्योलीकोट चौकी को मिली सूचना के बाद ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह पूरी टीम के साथ डोलमार पहुंचे वहां उनके द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक व्यक्ति जो द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। जिससे वहां पर व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर हल्ला एवं आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग की जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दुकानदार अर्जुन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सब जेल हल्द्वानी नैनीताल जो शराब का सेवन कराते हुए पाया गया के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए थाना तल्लीताल नंबर धारा 21/60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अवैध रूप से शराब पिलाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।