उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 50 हजार पार, 12 मौतें, जानिए अपने जिलों का हाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 की रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है आज फिर जहां कोरोना के 503 नए मामले आए हो तो वही आज भी 12 लोगों की मौत हुई है जहां कुल आंकड़ा राज्य में 50062 हो गया है तो वही अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 648 हो गई है इसके अलावा 41095 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं अभी 8076 लोग ऐसे हैं जो उपचार करा रहे हैं इसके अलावा रिकवरी रेट बढ़ कर 82 फ़ीसदी से अधिक हो गया है।