तो उत्तराखंड में सज सकते हैं रामलीला के मंच। प्रशासन ने दी ये छूट

0

तो उत्तराखंड में सज सकते हैं रामलीला के मंच। प्रशासन ने दी ये छूट

धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में 200 लोगों की अनुमति मिलने पर एक बार फिर से रामलीला मंचन की संभावना जगी है। हालांकि रामलीलाओं का मंचन होगा, इसे लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

राजनीतिक दल भी रामलीला मंचन के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि अब जबकि सरकार ने सब कुछ खोल दिया है, केंद्र और राज्य की गाइडलाइन के दायरे में रामलीला के मंचन को अनुमति देने में क्या हर्ज है?

उधर रामलीला कमेटियों से जुड़े लोग मंचन तो चाहते हैं लेकिन यह भी कहते हैं कि होईहे सोई जो राम रचि राखा।

पर्वतीय और आदर्श रामलीला कमेटियां आयोजन की तैयारियों में जुटीं

राजधानी देहरादून में 152 साल से रामलीला का मंचन करती आ रही रामलीला कला समिति (झंडा मोहल्ला) के अध्यक्ष अरविंद गोयल का कहना है कि उनकी रामलीला में कलाकार वृंदावन से आते हैं। बाहर के कलाकार लाना सुरक्षित नहीं है। इसमें सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। ऐसे में आयोजन मुश्किल लग रहा है।

रामलीला कमेटी हकीकतनगर ने भी आयोजन रद्द करने का फैसला किया है। पर्वतीय रामलीला कमेटी धर्मपुर आयोजन पर विचार कर रही है। श्री आदर्श रामलीला सभा राजपुर ने भी रामलीला का कार्यक्रम तय कर लिया है।

ऋषिकेश : बनखंडी की रामलीला 17 से

यहां बनखंडी की रामलीला 17 अक्तूबर से शुरू होगी। श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी के महासचिव हरीश तिवाड़ी ने बताया कि इस बार रामलीला 17 से 25 अक्तूबर तक नौ दिन की होगी, जबकि अन्य वर्षों में रामलीला 12 से 13 दिन की होती थी।

हरिद्वार : कई रामलीला समितियों को सरकारी दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा

रामलीला समितियों को प्रशासन की एसओपी (दिशा निर्देश) का इंतजार है। हरिद्वार रामलीला समिति के पदाधिकारी डॉ. संदीप कपूर ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के बाद रामलीला मंचन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

वहीं रामनगर रामलीला समिति के पदाधिकारी गुलशन बजरंगी ने बताया कि प्रशासन की एसओपी जारी होने के बाद ही रामलीला मंचन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

रुड़की में 100 वर्ष से लगातार श्री रामलीला का आयोजन कर रही श्री रामलीला बीटी गंज समिति के महासचिव सौरभ सिंघल ने कहा कि समिति अब इस परंपरा को जारी रखने की कोशिश में जुट गई है।

इधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने कहा कि अब धार्मिक कार्यों पर किसी तरह की रोक नहीं है। रामलीला समितियां अनुमति मांगती हैं तो शर्तों के तहत उन्हें अनुमति दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.