चौकी ज्योलीकोट के दरोगा ने शराब पीने वाले और दुकानों पर शराब पिलाने वालों की लगाई क्लास

0

चौकी ज्योलीकोट के दरोगा ने शराब पीने वाले और दुकानों पर शराब पिलाने वालों की लगाई क्लास

(SATYAVOICE.COM के लिए संवाददाता कुंवर पवन प्रताप सिंह की रिपोर्ट)

खुले में शराब का सेवन करने वाले,दुकानों पर शराब पिलाने वालों पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है।

लगातार युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती नजर आ रही है। और अब पहाड़ों में भी नशे का कारोबार बढ़ रहा है। लोग अब नशे का सेवन खुलेआम करने लगे है।  ऐसे में नैनीताल पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। आज नैनीताल रोड पर ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसने खुले में शराब पीने वाले और अपनी दुकानों पर शराब पिलाने वाली व्यक्तियों के चालान किए और एक दुकान का कोर्ट चालान भी किया गया जिसमें दुकानदारों को समझाया गया है की अगर वह नशे को बढ़ावा देंगे तो उनके खिलाफ भी पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी।

दिनांक  03/10/2020 को चौकी ज्योलीकोट थाना तल्लीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने  हेतु लाक डाउन /यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले तथाअनावश्यक रूप से बिना मास्क एवं  सोशल distance के बीना  घूमने वालों  विरुद्ध  निम्नलिखित कार्यवाही की गई, जिसमें कुल 67 चालान कर 20,850शुल्क वसूल किया गयाl

1-एमवी एक्ट के अंतर्गत  24 चालान  कर रुपया 12,000 शुल्क वसूल  किया गया I

2-बिना मास्क पहने हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कुल 38चालान कर संयोजन शुल्क 7600 रुपया चालान किए गए  I

3-पुलिस एक्ट के अंतर्गत  5चालान कर 1250 रुपया संयोजन शुल्क वसूल किया गया!                                          4- 01चालान 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत

Leave A Reply

Your email address will not be published.