नगरायुक्त नूपुर वर्मा सहित 10 कर्मचारी कोरोना से जंग जीत काम पर लौटे

0

नगरायुक्त नूपुर वर्मा सहित 10 कर्मचारी कोरोना से जंग जीत काम पर लौटे

रुड़की नगर आयुक्त सहित नगर निगम के दस कर्मचारी कोरोना को मात देकर सोमवार को अपने काम पर लौट आए। अयुक्त और कर्मचारियों का फूल मालाओं के साथ निगम में स्वागत किया गया। रुड़की नगर निगम की आयुक्त नूपुर वर्मा सहित दस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद से नगर आयुक्त सहित यह सभी कर्मचारी आइसोलेट थे।

लेकिन अपनी आइसोलेशन अवधि को पूर्ण कर नगर आयुक्त और अन्य सभी कर्मचारी सोमवार को कार्य पर लौट आए। कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रहे आयुक्त व कर्मियों का नगर निगम परिसर में स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा है कि कोरोना से कतई भी डरने की जरूरत नहीं है। सभी को नियमों का पालन करते हुए कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला करना है। विशेषज्ञों द्वारा जो सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। वह हम सब को बरतनी हैं। मास्क जरूर लगाना है।

2 गज की दूरी का फासला जरूर अपनाना है । बार-बार हाथ धोने हैं। परिवार के साथ ही पड़ोसियों को भी जागरूक रखना है । बाजार में यदि जरूरी कार्य के लिए जा रहे हैं तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखना है। यदि किसी दुकानदार ने मास्क नहीं पहन रखा है तो उन्हें आगाह करना है कि वह उनसे सामान तभी लेंगे जब वह मास्क पहनेंगे।

उन्होंने कहा है कि डेंगू से निबटने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। कोरोनावायरस को नष्ट करने के लिए सैनिटाइज का कार्य जारी है।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि हमें भविष्य में और सचेत होकर काम करते हुए कोरोना से बचना है। साथ ही जनता को भी इसके लिए जागरूक करना है। इस दौरान सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सफाई निरीक्षक अमित कुमार, मोहमद कय्यूम आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.