मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लैम हंट के विजेता बने सोनिया और माज खान

0

मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लैम हंट के विजेता बने सोनिया और माज खान

देहरादून : स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित  ‘मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड ग्लैम हंट 2020’ में सोनिया मिस उत्तराखंड और माज खान मिस्टर उत्तराखंड चुने गए। ग्लैम हंट के आयोजक शुभम वर्मा ने बताया कि आज आयोजित हुए उत्तराखंड ग्लैम हंट २०२०  में उत्तराखंड के युवक-युवतियों ने भाग  लिया और टैलेंट दिखाया। दूसरे नंबर पर साक्षी रतूड़ी और अजय आर्या रहे। तीसरे स्थान पर नमिता और हिमांशु बोहरा  रहे। जज की भूमिका निभाने के लिए पवन लता जोशी, फैशन डिज़ाइनर गौतम अरोड़ा, अनुराधा शर्मा, लिंडा देबबर्मा थे। शुभम चौहान और साक्षी मनोरी ने बच्चों को ग्रूमिंग क्लास में ग्रूमिंग के गुर सिखाये । इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के छोटे छोटे शहर जैसे हल्द्वानी, पिथौरागढ़ ,देहरादून के बच्चों ने भाग लिया । यह कार्याक्रम राजपुर रोड स्तिथ होटल दाइची ग्रीन फार्म में हुआ । कोविड के चलते यह स्वस्तिक प्रोडक्शन का पहला कार्यक्रम था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.