डंके की चोट पर उत्तराखंड में पहले चरण नें इतने लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

0

डंके की चोट पर  उत्तराखंड में पहले चरण नें इतने लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में लगभग 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के लिए अभी तक सरकारी और निजी क्षेत्र के 93889 स्वास्थ्य कार्यकर्त्‍ताओं को चिह्नित कर लिया है। राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कोराना वैक्सीन के परिवहन व भंडारण की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्य भी जल्द शुरू किया जा रहा है।प्रदेश में कोरोना वैक्सीन अगले वर्ष जून तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रदेश को तैयारियां करने को कहा है। प्रदेश में इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों के संबंध में कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया।

बताया गया कि पहले चरण में तीन प्रकार की श्रेणियों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्त्‍ता, फ्रंट लाइन वर्कर और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगी शामिल हैं।प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2007-18 में मीजल्स रूबेला अभियान के तहत 28 लाख लोगों को तीन माह में वैक्सीन लगा चुका है। प्रदेश में ऐसे क्षेत्रों को भी चिह्नित किया गया है, जो उच्च जोखिम वाले हैं। इनमें बस्तियां, ईंट भट्टे, बंजारे व कठिन पहुंच वाले क्षेत्र शामिल हैं। टीकाकरण के लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। वैक्सीन लगाने के लिए बूथ बनाए जाएंगे। यहां वैक्सीन लगने के बाद के प्रभाव पर भी नजर रखी जाएगी। टीका रखने के लिए कोल्ड चेन की स्थापना की जा रही है। जिन उपकरणों की कमी है, उनके लिए भारत सरकार से मांग की गई है। यह भी बताया गया कि अभी वैक्सीन को लेकर सुस्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं है। ऐसे में इसे लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.