19 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

0

19 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश: अद्वेतानंद मार्ग ऋषिकेश निवासी व्यापारी के घर 19 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी की गई ज्वेलरी और नगदी बरामद की है। व्यापारी की ओर से पुलिस टीम को 11 हजार और एसएसपी की ओर से टीम को ढाई हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की गई है।

कोतवाली क्षेत्र में 19 दिसंबर की शाम अद्वेतानंद मार्ग ऋषिकेश निवासी व्यापारी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग के घर में शाम के वक्त चोरों ने सेंध लगाकर सोने के जेवर और नगदी चुरा ली थी। व्यापारी अंकित नारंग ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर चोरी का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया। घटनास्थल और उसके आसपास करीब 72 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की गई। उन्होंने बताया कि हाल ही में जेल से रिहा हुए करीब 15 चोरी के आरोपितों से भी पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान व्यापारी के घर के समीप तीन लड़के नजर आए थे, जो संदिग्ध थे। इस संबंध में पुलिस टीम के द्वारा अपना सूचना तंत्र सक्रिय किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मंगलवार की रात करीब 8रू30 बजे नेपाली फार्म तिराहे के पास चार संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पकड़ा। इनकी तलाशी लेने के बाद चोरी की ज्वेलरी, कैमरा, मोबाइल फोन हेडफोन और नगदी बरामद की गई।

चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपित में गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश, सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह गली नंबर 2 निवासी शांति नगर ऋषिकेश, विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश और एक किशोर शामिल है। व्यापारी अंकित नारंग के घर में हुई चोरी के मामले में जांच के बाद पता चला कि वारदात में शामिल सानू व्यापारी के घर में काम करने वाली महिला का पुत्र है। उसने ही घर की पुरी जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर की। पुलिस के मुताबिक सानू व्यापारी के घर में अपनी मां को छोड़ने और लेने आता था। उसका घर में आना-जाना था। उसने घर का सारा नक्शा समझ लिया था। सानू के साथ मिलकर उसके तीन दोस्तों ने जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.