कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने सरकार जीरो टैलेंट के नारे पर किया प्रहार

0

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने सरकार जीरो टैलेंट के नारे पर किया प्रहार

कुँवर पवन प्रताप सिंह, हल्द्वानी: प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रदेश सरकार के जीरो टालरेंस के नारे पर प्रहार करते हुए सवाल किया कि क्यों प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत धृतराष्ट्र की भूमिका में बैठे है? जबकि आरबीआई द्वारा जून माह में राज्य सरकार को मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार की सोशल म्यूचअल बेनिफिट्स लिमिटेड कंपनी जिसके केएस पंवार निदेशक हैं के बारे में सूचित किया कि यह कंपनी राज्य में अवैध गतिविधि चला रही है। इस कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाय, जिस पर मुख्य सचिव ने एसटीएफ को आरबीआई के आदेश का पालन करने को कहा, परन्तु अगले आदेश से इस कंपनी के नाम को गायब कर देने से साफ है कि सरकार लगभग 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग पर पर्दा डाल रही है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है।

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि इससे भाजपा सरकार का जीरो टालरेंस की पोल खुल गयी है। दीपक बल्यूटिया ने कहा भाजपा सरकार “द लिटिल रेड राइडिंग हुड” कहानी में भेड़िये के किरदार में है, जिसमें भेड़िया नानी का रूप रखकर बच्ची को खाना चाहता है ठीक उसी तरह भाजपा सरकार जीरो टालरेंस का मुखौटा पहनकर प्रदेश में भ्रष्टाचार कर भोली- भालीं जनता को गुमराह कर उनके अधिकारों को छीन रही है।दीपक बल्यूटिया ने कहा मुख्यमंत्री बताएँ कि क्यों इतने गंभीर मसले में आँखे मूँदें हुए है? मुख्यमंत्री जनता के दोषी हैं उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.