पांच जनवरी तक नैनी-दून एक्सप्रेस बंद, उत्तराखंड परिवहन निगम पर बढ़ेगा लोड

0

पांच जनवरी तक नैनी-दून एक्सप्रेस बंद, उत्तराखंड परिवहन निगम पर बढ़ेगा लोड

हल्द्वानीः काठगोदाम से देहरादून ट्रैक पर चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दि ट्रेन के पहिये आज स थम गए हैं। हरिद्वार और लक्सर के बीच में टैªक पर मरम्मत काम शुरू होने की वजह से पांच जनवरी तक गाड़ी का संचालन किया जाएगा। वहीं, थर्टी फस्र्ट की यह पूरा सप्ताह टूरिस्ट सीजन माना जाता है। ऐसे में रोडवेज बसों पर लोड और बढ़ेगा। क्योंकि, कुमाऊं से देहरादून जाने के लिए इसके अलावा और कोई ट्रेन नहीं थी।

रेलवे के मुताबिक हरिद्वार व लक्सर के बीच में नान इंटर लाकिंग और डबल लाइन का काम चल रहा है। जिस वजह से 29 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक ट्रेन संचालन को रोकने का फैसला लिया गया। वहीं, रेलवे के मुताबिक दिसंबर में इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ी थी। वहीं, अब आठ दिन तक गाड़ी नहीं चलने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना लाजिमी है। वहीं, ट्रेन नहीं चलने के कारण रोडवेज और टैक्सी संचालकों को फायदा जरूर होगा।

दूसरी ओर परिवहन निगम के अफसरों का कहना है कि हल्द्वानी से देहरादून रूट पर उसके पास बसों की कोई कमी नहीं है। सवारियों की उपलब्धता के हिसाब से रोजाना तकरीबन 15 बसों को दून रूट पर भेजा जाता है। इसके अलावा देहरादून डिपो की दो बसें भी हल्द्वानी अप-डाउन करती है। 29 से पांच जनवरी के बीच में अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो बसों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.