घूमने आए जीजा और साली की नाव पलटने से तालाब में डूबकर मौत

0

घूमने आए जीजा और साली की नाव पलटने से तालाब में डूबकर मौत

सितारगंज: ऊधमसिंहनगर जिले के सरकड़ा क्षेत्र स्थित ग्राम मैना झुंडी में तलाब में घूमने के दौरान नाव पलट जाने से जीजा-साली की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि सरकड़ा स्थित ग्राम मैना झुंडी निवासी जगदीश कश्यप 25 पुत्र प्रेम राज के घर आयोजित पूजा-कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने आई उनकी साली सितारगंज वार्ड संख्या 11 निवासी अंजलि 22 पुत्री रामप्रसाद लाल जीजा के साथ घर के पास स्थित तालाब में नाव से घूम रही थी।

तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई और दोनों तलाब में गिरकर डूब गए। वहीं मौके वारदात पर किसी के मौजूद न होने की वजह से दोनों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। वहीं घंटों बाद दोनों के घर वापस न लौटने पर चिंतित परिजनों ने जब तलाब पर पहुंचकर देखा तो उनके होश उड़ गए। तालाब के किनारे मृतक जगदीश का जैकेट पड़ा हुआ था और तलाब में मौजूद नाव के दोनों पटवार पानी में डूबे पड़े थे। इसको देखने बाद परिजनों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही एक तैराक को तलाब में भेज मौके का जायजा लिया। जहां तैराक को दोनों के सब पानी में डूबे मिले। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल सबका पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.