महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को नहीं दिया सरकारी विमान,स्पाइस जेट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे कोश्यारी

0

महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को नहीं दिया सरकारी विमान,स्पाइस जेट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे कोश्यारी

डोईवाला। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देहरादून पहुंचे। कल उनका मसूरी जाने का कार्यक्रम है। अभी वो अपने आवास पर है। बताया जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्टर देने से मना कर दिया। जिसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी स्पाइस जेट के विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जानकारी के मुताबिक भगत सिंह कोश्यारी मसूरी के एलबीएस एकेडमी में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सरकार और राज्यपाल के बीच चल रही तनातनी

महाराष्ट्र के राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी लंबे समय से देखी जा रही है। आज जब राज्यपाल मुंबई से देहरादून के लिए रवाना हो रहे थे तो उन्होंने चार्टर प्लेन की मांग की थी। लेकिन चार्टर प्लेन ना मिलने के चलते उन्हें स्पाइस जेट हवाई जहाज से उत्तराखंड आना पड़ा। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र के राज्यपाल के बीच इस तनातनी को साफ तौर से देखा जा सकता है।

निजी दौरा होने कारण नहीं दिया सरकारी विमान

देहरादून पहुंचे राज्यपाल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा की एक हवाई जहाज नहीं मिला तो क्या हुआ, दूसरे हवाई जहाज से आ गए। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। साथ ही राज्यपाल कोश्यारी ने बताया कि मसूरी के एलबीएस एकेडमी में आने के लिए चार्टर प्लेन के लिए बातचीत की गई थी। लेकिन उन्हें यह कहकर चार्टर प्लेन नहीं दिया गया कि यह उनका निजी दौरा है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को कुछ भी नहीं पता

इस संबंध में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।उन्होने कहा कि राज्यपाल को विमान सेवा दिए जाने से इनकार करने के मामले की उनहे कोई जानकारी नहीं है। पवार ने कहा कि वे मंत्रालय जा रहे हैं, इस संबंध में जानकारी लेने के बाद ही टिप्पणी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.