देवदूत बहनकर गांव वालों की मदद कर रहे जवान, जान जोखिम में डालकर पहुंचा रहे सामग्री

0

देवदूत बहनकर गांव वालों की मदद कर रहे जवान, जान जोखिम में डालकर पहुंचा रहे सामग्री

चमोली। 7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद एक तरफ लापता लोगों और मृतकों के परिवारों का दर्द है तो दूसरी तरफ कुछ गांव ऐसे हैं जहां खाने-पीने की काफी दिक्कत हो रही है। उस दिन आया सैलाब बाजार और शहर को जोड़ने वाले पुल को बहा ले गया। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सीमांत गांव क्षेत्र रेणी में लोगों की समस्या दूर करने के लिए सरकार के साथ उत्तराखंड पुलिस के जवान देवदूत बनकर आगे आए हैं।

जवान जिप लाइन के माध्यम से पहुंचा रहे सामग्री

उत्तराखंड पुलिस के SDRF के जवान जिप लाइन के माध्यम से खाद्य एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे हैं।जवानों ने झूला पुल बनाकर उसे शुरू किया जिससे लोगों को सामान एवं अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई जा सकें।

उत्तराखंड पुलिस ने शेयर किया है वीडियो

उत्तराखंड पुलिस की ओर से शेयर किया गया एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमे पहाड़ों के बीच से बहती नदी है तो ऊपर से रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डालकर जवान लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाकर लौटता दिखाई देता है। वीडियो में सुनाई पड़ती आवाज बहती नदी की धार से आ रही है। जरा सी चूक हुई तो जान मुश्किल में आ सकती है पर हमारे जांबाज जवानों का समर्पण भाव ही है कि वे अपनी जान की फिक्र किए बिना देवदूत बनकर गांव वालों की मदद कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.