उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम त्रिवेंद, कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

0

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम त्रिवेंद, कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच लगभग 26 करोड 18 लाख की धनराशि के कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने देहरादून में मुक्त विश्व विद्यालय कैम्पस बनाने हेतु भूमि देने की घोषणा की।

विश्वविद्यालय स्किल बढ़ाकर योजना बनाने के लिए सहयोग करे

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा से कोई भी व्यक्ति अपनी सेवा के साथ ही योग्यता बढा सकता है। उन्होने कहा कि सभी विश्विद्यालय अपनी स्किल को बढाकर सरकारों को योजना बनाने में सुझाव दें ताकि प्रदेश मे धरातलीय योजना बनाकर त्वरित सकारात्मक विकास हो सके। रावत ने कहा उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रथम राज्य है जहां महिलाओं को पैतृक सम्पत्ति का अधिकार सरकार द्वारा दे दिया गया है। उन्होने कहा कि महिलाओ को आगे बढाने व स्वावलम्बी बनने यह अधिकारी अति महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे समाज में क्रान्तिकारी व सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम मे अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट, संजीव आर्य, रामसिह कैडा, मेयर डॉ.जोगेन्द्र पाल सिह सिंह तमाम लोगो मौजजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.