हरिद्वार कुंभ को लेकर अपर मेलाधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को सख्त निर्देश
हरिद्वार।कुंभ मेला क्षेत्र के घाटों, सड़कों, चैराहों पर स्नान के दिन प्रकाश व्यवस्था को लेकर अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 11 मार्च को महाशिवरात्रि के महत्वपूर्ण स्नान के मद्देनजर पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर लाइटिंग में दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
नगर आयुक्त जयभारत सिंह ने बताया कि कई जगह विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन विच्छेदित करने के कारण पथ प्रकाश की समस्या हो रही है। लेकिन अपर मेलाधिकारी ने आपसी समन्वय से काम करने के लिए कहा है। एचआरडीए के अधिशासी अभियंता एमएन जोशी ने बताया कि प्राधिकरण 29 पोल पर लाइटिंग की व्यवस्था कर रहा है।
अपर मेलाधिकारी ने 7 मार्च तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर कहां-कहां लाइटें नहीं लगी है उसकी रिपोर्ट एक दिन के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होने हर जगह कार्य के बाद स्क्रैप व मलबा तुरंत हटवाने और सुरक्षा के दृष्टिकोण चेतावनी संबंधी बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।