कोटद्वार में मेडिकाल कॉलेज खुलने के फैसले का स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने आभार जताया
देहरादून। तीरथ सिंह रावत सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला लिया गया है, जिसको लेकर टोकन मनी के रूप में 1 करोड रुपए जारी हो गये हैं और 50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं इस संबंध में केंद्र सरकार से भी स्वीकृति ली जाएगी, पहले यह मेडिकल कॉलेज ईएसआई के साथ मिलकर बनना था, लेकिन विवाद हुआ तो अब मंत्रिमंडल ने अलग से मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने जताया आभार
कोटद्वार सीट से विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित केंद्र सरकार का भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज कोटद्वार में बनने से पौड़ी जनपद वे उत्तर प्रदेश के सीमांत जिले बिजनौर वासियों को भी बड़ा लाभ देगा।