आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद के लिए समर्थकों ने कराया पाठ, अरदास भी लगाई

0

आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद के लिए समर्थकों ने कराया पाठ, अरदास भी लगाई

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनन्द पिछले कुछ दिनों से कोरोना से जूझ रहे हैं जिसके चलते कल उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके स्वस्थ लाभ की कामना के लिए गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब गांधी ग्राम में कार्यकर्ताओं द्वारा अरदास कराई गई, गरुद्वारे के भाई सरदार इंद्र जीत सिंह ने रविंद्र के स्वस्थ लाभ के लिए सुखमनी साहिब का पाठ किया और उनके स्वस्थ लाभ के लिए अरदास की।

मौजूद सभी कार्यकर्ताओ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना ने कहा कि रविंद्र सिंह आनंद ना सिर्फ राजनीतिक बल्कि सामाजिक और धार्मिक व्यक्ति है, उन्होंने समाज सेवा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है इसलिए आज हम सब ने मिलकर यह निर्णय लिया कि उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए गुरद्वारे में अरदास करा कर सच्चे पिता परमात्मा का आशीर्वाद लें उन्होंने कहा हमें पूर्ण विश्वास है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर हमारे बीच लौटेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.