चार दिन बाद भी नहीं खुल पाया हल्द्वानी- ज्योलीकोट-अल्मोड़ा हाइवे, मलवा हटाने का कार्य जारी
नैनीताल। ज्योलीकोट नैनीताल कुमाऊँ की लाइफ लाइन में आये मलवे को हटाने में विभाग चौथे दिन भी सफल नहीं हो पाया। शुक्रवार को आये मलवे को हटाने के लिए विभाग के अधिकारीयों का दावा था कि दो दिन में मार्ग को दुरूस्त कर दिया जाएगा लेकिन आज चौथे दिन भी हाइवे पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया और ये दावे भी हवा हवाई हो गए।
उल्लेखनीय हैं कि पिछले एक पखवाड़े से बलियानाला से सटी पहाड़ी को मार्ग चौड़ीकरण के लिए काटा जा रहा है बीते शुक्रवार को उक्त पहाड़ी का बड़े हिस्से में भूस्खलन हुआ और मलवा कुमाऊं की लाइफ लाइन में एकत्र हो गया।
बीते चार दिन से उक्त मार्ग भी ठप्प पड़ा हुआ है जो पूरे कुमाऊँ की दिक्कतें बढ़ गयी है।वाहनों को 11 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर वाया नैनीताल अपने गंतव्य को जाना पड़ रहा है।अवर अभियंता दीपक तिवारी ने बताया कि पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से लगातार मलवा खिसकर आने से मार्ग साफ करने में दिक्कतें आ रही है।
( p.k)