शराब घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट आने का इंतजार करें केजरीवाल : गौरव भाटिया
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। शराब घोटले की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा आलोचना का सामना कर रही भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को शराब घोटले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट आने का इंतजार करना चाहिए।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में जांच एजेंसियों द्वारा स्वतंत्र होकर निष्पक्षता से काम करने का दावा करते हुए कहा कि कानून की प्रक्रिया पूरी करते हुए जांच एजेंसियों ने न्यायालय में निर्धारित समय सीमा के अंदर चार्जशीट फाइल की है।
भाटिया ने आतंकवादी यासीन मलिक पर चले मुकदमे का उदाहरण देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के पास न्यायालय में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने का भी अधिकार होता है और इसी तरह के सप्लीमेंट्री चार्जशीट के आधार पर यासीन मलिक का भी दोष सिद्ध हुआ था।
केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल लूट-खसोट और भ्रष्टाचार करने में इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें भारत के कानून पढ़ने का समय ही नहीं मिल पाता।
भाटिया ने केएसआई यानी केजरीवाल स्कैमस्टर इंस्टीट्यूट मार्का की बात कहते हुए आगे कहा कि केजरीवाल स्वयं को कट्टर ईमानदार बताने के लिए केएसआई मार्का की गारंटी दे रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केजरीवाल अपने आने पर सौ प्रतिशत भ्रष्टाचार करने की गारंटी देते हैं। यही वजह है कि उन्हें मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार और घोटालों से कोई दिक्कत नहीं है और जेल में बंद उनके मंत्री सत्येंद्र जैन अभी तक मंत्री बने हुए हैं।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके