ईडी के वकील के पत्र को लेकर भाजपा ने आप पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। ईडी के वकील द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर अब आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा आमने-सामने आ गई है। आप नेता इस पत्र का हवाला देते हुए दावा कर रहे हैं कि ईडी ने पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पत्र लिखकर खेद जताते हुए यह स्वीकार किया है कि चार्जशीट में उनका नाम गलती से आ गया है। वहीं भाजपा आप नेताओं के दावों को पूरी तरह से झूठ बताते हुए कह रही है कि ईडी ने संजय सिंह को बरी नहीं किया है, बल्कि उन्हें अपना नोटिस वापस लेने को कहा है।
आप नेताओं के दावों को झूठ बताते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह तो दिल्ली और देश की जनता भली भांति जानती है कि संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के नेता झूठ और भ्रम फैलाने की मशीन हैं, पर इस बार तो इन्होंने हद कर दी और ईडी ने जो पत्र में लिखा ही नहीं, वह मजमून पढ़ दिया।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने एक पत्रकार वार्ता में एक कागज दिखाकर झूठा दावा किया कि जांच एजेंसी ईडी ने सांसद संजय सिंह से पत्र लिखकर माफी मांगी है और कहा है कि उनका नाम ईडी ने चार्जशीट में गलती से लिख दिया है, लेकिन जैसे ही ईडी का पत्र सार्वजनिक हुआ तो संजय सिंह से लेकर अरविंद केजरीवाल एवं सौरभ भारद्वाज तक सबका झूठ जगजाहिर हो गया।
सचदेवा ने कहा कि ईडी के वकील ने अपने पत्र में केवल एक जगह संजय सिंह का नाम टाइप की गलती से आने की बात स्वीकारी है और वो गलती ईडी ने संजय सिंह के नोटिस से पहले ही सुधार दी थी और इससे यह स्पष्ट है कि आप सांसद संजय सिंह का नाम ईडी की चार्जशीट का हिस्सा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर संजय सिंह और आप नेताओं ने ईडी के वकील का पत्र पढ़ा होता तो उनको मालूम होता कि ईडी के वकील ने उन्हें बरी नहीं किया है, बल्कि उनसे कहा है कि मामला अदालत के संज्ञान में है और ऐसे में बेहतर होगा वह मीडिया बयानबाजी एवं ट्रायल ना करें और अपना कानूनी नोटिस वापस ले लें।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसजीके