सीईटी-23 : कर्नाटक में पहले दिन परेशानी मुक्त परीक्षा आयोजित की गई

0


बेंगलुरु, 21 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-23) का पहला दिन शनिवार को राज्यभर के 592 केंद्रों पर बिना किसी परेशानी के आयोजित किया गया।

बेंगलुरु में शनिवार को नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चिंता जताई गई थी। इस कार्यक्रम में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। छात्रों ने बेंगलुरु के 122 केंद्रों पर परीक्षा दी।

केईए के कार्यकारी निदेशक राम्या ने कहा कि 2,61,610 पंजीकृत उम्मीदवारों में से कुल 2,00,457 (82.53 प्रतिशत) जीव विज्ञान के लिए और 2,39,716 (93.78 प्रतिशत) उम्मीदवार गणित की परीक्षा में शामिल हुए।

जिन छात्रों का सेंटर बेंगलुरु में था, वे भी बिना किसी परेशानी के वहां पहुंच गए। शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए केईए ने यातायात की भीड़ की आशंका वाले छात्रों के आसान आवागमन की सुविधा के लिए कई उपाय किए थे।

इसने बेंगलुरु में परीक्षा देने वाले छात्रों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले अपने स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा था। पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया कि छात्रों को अपने-अपने केंद्रों पर समय पर पहुंचने में मदद करें।

रविवार को फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर होने हैं।

–आईएएनएस

एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.