ग्वालियर में प्रेमी की पत्नी पर एसिड अटैक

0


ग्वालियर, 19 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्यार में धोखा खाई एक युवती ने कथित प्रेमी की पत्नी पर एसिड से हमला कर दिया। इस हमले में जहां महिला घायल हुई है, वहीं बचाव करने में उसका पति झुलस गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

मामला जनक गंज थाने के रामद्वारा इलाके का है। गुरुवार की शाम को जब अमित बंसल की पत्नी श्वेता घर पर थी, तभी एक युवती उनके घर आई जो ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसका अमित की पत्नी से विवाद हुआ और इसी दौरान युवती ने श्वेता पर एसिड फेंक दिया। तभी वहां मौजूद अमित ने बचाव की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गया।

युवती का कहना है कि ब्यूटी पार्लर पर अमित और उनकी पत्नी का आना जाना था। युवती का आरोप है कि अमित बंसल से उसकी गहरी दोस्ती थी और बीते कुछ वर्षों से आपस में संबंध भी है। युवती का आरोप है कि दोस्ती और शादी का लालच देते हुए उसका अमित ने दैहिक शोषण किया।

बताया गया है कि ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली युवती ने अमित की पत्नी श्वेता पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई, चेहरे के नीचे काफी घाव भी बने हैं उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमित का आरोप है कि युवती लगातार उससे 20 लाख रुपए की मांग करती आ रही है। वहीं युवती ने अमित पर दैहिक शोषण और प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। जनक गंज थाने के प्रभारी आलोक जी परिहार ने बताया है कि एसिड फेंकने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वही अन्य महिला की शिकायत पर अमित पर भी मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.