सिक्किम बाढ़ : सेना के जवान मितुल कलिता के परिजनों को असम सरकार देगी 5 लाख रुपये

0

गुवाहाटी, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिक्किम में आई बाढ़ को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा करते हुए कहा कि सेना के जवान मितुल कलिता के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नेमंगलवार को कलिता के घर का दौरा किया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने जवान के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने बक्सा जिले के आनंदबाजार हटखोला इलाके में मृत जवान के घर पर कलिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि मृतक सेना के जवान के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

इससे पहले सोमवार को असम के बक्सा जिले में उनके पैतृक गांव में कलिता के पार्थिव शरीर का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

हाल ही में सिक्किम में आई बाढ़ में कलिता लापता हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक रविवार सुबह उनका शव मिला।

इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को बक्सा जिले के आनंदबाजार हटखुला इलाके में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए मितुल के आवास पर बड़ी भीड़ जमा हुई।

इस बीच असम के कैबिनेट मंत्री रंजीत कुमार दास ने भी मितुल के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.