लैपटॉप खरीदना होगा सस्ता, भारतीय ब्रांड Wings ला रहा बजट लैपटॉप, लैपटॉप की कीमत होगी कम

0

 

 

Wings ने बजट रेंज में लैपटॉप लाने का ऐलान किया है।

नए डिवाइस Nuvobook series के तहत आएंगे।

नुवोबुक प्रो लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आएगा।

घरेलू भारतीय लाइफस्टाइल टेक ब्रांड Wings अब लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने के लिए तैयार है। ऑडियो और स्मार्टवॉच सेगमेंट में कंपनी पहले से ही काम कर रही है। अब जल्द ही कंपनी कंज्यूमर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है जिसके तहत गेमिंग और क्रिएटर लैपटॉप शामिल होंगे। कंपनी का नया लैपटॉप Nuvobook सीरीज नाम से आ सकता है। इसे सितंबर के बीच में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

लैपटॉप के मॉडल

खबर के मुताबिक, कंपनी (Wings Lifestyle) ने कहा कि कस्टमर सेंट्रिक सोच और मेक इन इंडिया की हालिया सरकारी पहल और लोकल मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने से प्रेरित था. नुवोबुक सीरीज में एंट्री लेवल के लैपटॉप से लेकर एस1, एस2, वी1 और प्रो मॉडल शामिल होंगे जो ब्राउज़िंग, मनोरंजन से लेकर कोडिंग, डिजाइन, संपादन और गेमिंग जैसी जरूरत के लिए आदर्श है. लैपटॉप (Laptop) हल्के एल्यूमीनियम मिश्र धातु से बने हैं और फुल एचडी डिस्प्ले, 65W टाइप-सी चार्जिंग, 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ और विंडोज 11 ओएस से लैस हैं. नुवोबुक प्रो में ऐड-ऑन के रूप में बैकलिट कीबोर्ड और 180 डिग्री हिंज भी है.

Wings लैपटॉप की कीमत (अनुमानित)

इन लैपटॉप्स को भारत में ही बनाया जाएगा। यह कदम मेक इन इंडिया के तहत लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। Wings के लैपटॉप की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी तो अभी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर ही सेट किया जाएगा। ( Wings Lifestyle Laptop ) 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.