दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, संविदा शिक्षकों को नियमित करेंगे

0

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, संविदा शिक्षकों को नियमित करेंगे

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा है कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो निगम में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षकों को नियमित करने की नीति बनाई जाएगी।

रविवार को दिल्ली शिक्षक परिषद निगम निकाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के चुनाव जीतते ही संविदा शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ता फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

गुप्ता ने कहा, मंहगाई भत्ता के साथ-साथ भाजपा अगले 100 दिनों में उन्हें नियमित करने की नीति भी लाएगी। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद रहे।

गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और संविदा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि पार्टी उन्हें चिकित्सा सुविधा भी प्रदान करेगी।

दिल्ली शिक्षक परिषद निगम के सदस्य सोनू कुमार ने कहा कि 20 साल से अधिक समय से कार्यरत संविदा शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा दी जानी चाहिए।

भाजपा ने कहा कि सहकारिता में आते ही वे इस सुविधा को फिर से शुरू कर देंगे।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.