आज से हर घर गंगाजल, नीतीश कुमार ने भी नल से पिया गंगाजल (लीड-1)

0

आज से हर घर गंगाजल, नीतीश कुमार ने भी नल से पिया गंगाजल (लीड-1)

राजगीर, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नालंदा जिले के राजगीर से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर गंगाजल योजना की शुरुआत की। इस मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक आम नागरिक के घर जाकर खुद नल से गंगा का उपचारित पानी पिया। पानी पीकर मुख्यमंत्री ने संदेश देने की कोशिश की कि ट्रीट किया हुआ पानी पूरी तरह पीने लायक है।

दरअसल, हर घर गंगाजल योजना के तहत गंगा नदी के पानी को ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित कर राजगीर के अलग अलग इलाकों में पीने के लिए पहुंचाया गया है। इसी योजना के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों के घरों तक नल में पहुंचे गंगा के इसी पानी को पिया, ताकि लोगों को किसी तरह का संशय ना रहे।

जानकारी के मुताबिक, हर घर गंगाजल योजना के तहत राजगीर के 19 वार्डो के करीब 8031 घरों में पेयजल के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट के लिए गंगा नदी से पानी लाने के लिए कुल 151 किलोमीटर लंबाई वाली पाइपलाइन बिछाई गई है।

बिहार सरकार द्वारा भविष्य में हर घर गंगाजल योजना के तहत 25 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के पहले चरण की शुरुआत रविवार को नालंदा जिले के राजगीर से की गई है। वहीं नीतीश कुमार सोमवार 28 नवंबर को बिहार के गया और बोधगया में भी इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वहीं योजना के दूसरे चरण में जून 2023 तक नवादा जिले में भी हर घर गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य है।

–आईएएनएस

एसपीटी/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.