कांग्रेस की संपत्ति हैं गहलोत, पायलट : राहुल
भोपाल, 28 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बढ़ती दरार पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि दोनों नेता पार्टी के लिए संपत्ति हैं।
उन्होंने यह टिप्पणी सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए की।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इस विशेष मुद्दे पर टिप्पणी करके कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहते।
गौरतलब है कि, भारत जोड़ो यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम