स्वामीनारायण संप्रदाय के अपमान के लिए माफी मांगें केजरीवाल : भाजपा
नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया पर स्वामीनारायण संप्रदाय के अपमान का आरोप लगाते हुए भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने और इटालिया को तुरंत पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।
गोपाल इटालिया के नए वीडियो के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय मानव प्रेम और मनुष्यों को जोड़ने का काम करने वाला बड़ा संगठन है जो धर्म और सेवा के आधार पर देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है। यह संगठन अपने आप में एक गाथा है और आम आदमी पार्टी नेता इस संप्रदाय को इस तरह से गाली दे रहे हैं।
पात्रा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मठ के पूर्व स्वामी के अंतिम संस्कार में गए थे तो उनके आंखों से आंसू छलक आया था, उस समय प्रधानमंत्री ने भावुक होकर कहा था कि उन्होंने अपना पिता खो दिया है।
इटालिया के बयान की कड़ी निंदा और आलोचना करते हुए पात्रा ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय हर आपदा में देश और देश के लोगों की मदद के लिए खड़ा रहता है और ऐसे संगठन के लिए घिनौने शब्दों का प्रयोग करने वाले नेता को एक क्षण के लिए भी राजनीति में रहने का कोई हक नहीं है।
उन्होंने इसे गुजरात और गुजरात की मिट्टी का अपमान बताते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से हाथ जोड़कर माफी मांगने और अपने नेता को तुरंत पार्टी से बर्खास्त करने की मांग भी की।
भाजपा प्रवक्ता ने आप और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप और कांग्रेस में गाली फेस्टिवल की प्रतियोगिता चल रही है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कह रहे हैं तो वहीं गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष स्वामीनारायण संप्रदाय पर घिनौनी टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने गुजरात की जनता से विधान सभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों को जवाब देने और सबक सिखाने का आग्रह भी किया।
–आईएएनएस
एसटीपी/एसकेपी