धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

0

धामी सरकार ने सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

देहरादून, 29 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए सत्र में बड़ा अपडेट आ रहा है। सदन की कार्रवाई के दौरान शाम चार बजे वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 5440.43 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। वहीं प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया गया।

जानकारी के अनुसार, सदन के पहले दिन 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सीएम धामी और वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया। इससे पहले उत्तराखंड में 6 विधेयक अधिनियम बने हैं, जिसमें उत्तराखंड विनियोग विधेयक 2022 को पांचवां अधिनियम तो उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा (संसोधन) विधेयक 2022 को छठवां अधिनियम बनाया गया है। उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि ब्यवस्था अधिनियम, 1950) संशोधन विधेयक 2022 सातवां अधिनियम, उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन (संसोधन) विधेयक 2022 को आठवां अधिनियम बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड औद्योगिक विवाद (संशोधन) विधेयक 2020 नौवां अधिनियम और उत्तराखंड सिविल विधि (संशोधन) विधेयक 2021 को दसवां अधिनियम बनाया गया है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक सदन में पेश किया गया। वहीं, हल्द्वानी के विधायक सुमित हिरदेश ने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.