जेवर में एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा साइबर क्राइम थाना, प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव

0

जेवर में एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा साइबर क्राइम थाना, प्राधिकरण ने शासन को भेजा प्रस्ताव

ग्रेटर नोएडा, 30 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जिले का सबसे बड़ा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए यमुना अथॉरिटी 3500 वर्ग मीटर जमीन अलॉट करने जा रही है। साइबर क्राइम कोतवाली नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाई जाएगी। यमुना अथॉरिटी इस साइबर कोतवाली के निर्माण के लिए जमीन से लेकर निर्माण कार्य करने की तैयारी कर रही है।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव यमुना अथॉरिटी की तरफ से शासन को भेजा जा चुका है। यहां साइबर क्राइम से संबंधित सभी समस्याओं का हल होगा। इस नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ट्रेंड पुलिसकर्मियों को रखा जाएगा। जो साइबर अपराध से जुड़े मामलों की छानबीन करेंगे और लोगों की समस्याओं का हल निकालेंगे। साथ ही साथ यह ट्रेंड पुलिसकर्मी साइबर अपराध को कम करने के लिए काम भी करेंगे। बीते 2 सालों में गौतम बुध नगर में सबसे अधिक साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आने लगे हैं। इसीलिए यह पहल की जा रही है। ताकि आम जनता के साथ लगातार हो रहे साइबर अपराध से उन्हें बचाया जा सके और साइबर अपराधियों को पकड़ा जा सके।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.