बिहार में 18 व 28 दिसंबर को होंगे नगर निकाय चुनाव

0

बिहार में 18 व 28 दिसंबर को होंगे नगर निकाय चुनाव

पटना, 30 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को निकाय चुनावों के लिए बुधवार नई तारीखों की घोषणा कर दी। चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का चुनाव जहां 18 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा।

पहले चुनाव अक्टूबर में होने थे, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को नए सिरे से कराने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया। बुधवार को जारी निर्देश के तहत सूबे में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

आयोग के मुताबिक, 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा और 20 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके बाद 28 दिसंबर को दूसरे चरण को वोटिंग और 30 दिसंबर को मतगणना होगी।

पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 और 20 अक्टूबर को मतदान होना था, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ करार दे दिया। इस कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित कर दिया।

इसके बाद सरकार ने आयोग का गठन किया।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.