चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत, ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे दर्शन

0

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं  के लिए राहत, ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे दर्शन

देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति ने ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया हैI अब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बिना ऑनलाइन पंजीकरण के भी दर्शन कर सकते हैंI उत्तराखंड में मौसम में आए बदलाव के कारण लगातार तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए यह ढील दी गई है। इसके तहत अब यात्रियों का मौके पर ही ऑफलाइन पंजीकरण हो किया जायेगा ।

बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण इस बार चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। इसके तहत हर धाम में एक संख्या निर्धारित की गई थी। परन्तु अब बदलते मौसम के साथ ही स्कूलों में छुट्टिया ख़त्म होने के कारण यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है I

Leave A Reply

Your email address will not be published.