हरिद्वार जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर लिया जायजा
मनोज कश्यप…
हरिद्वार -धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हुए कावड़ मेला का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है। कांवड़ मेले के दूसरे पड़ाव में अलग अलग राज्य जनपद से डाक कावड़िया हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए आते हैं यहां से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं। डाक कावड़ के दौरान रवि द्वारा सभी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है जिस कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कांवड़ मेले में जाम जैसी स्थिति व अन्य तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए पहले ही रोड मैप तैयार कर लिया गया था। आज हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने साइकिल पर सवार होकर सभी स्थितियों का जायजा लिया। डाक कावड़ के शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना 50,000 से अधिक वाहन आ रहे है जिस कारण चारों तरफ की सड़कों पर शिव भक्तों के वाहन दिखाई दे रहे हैं।
मोटरसाइकिल पर क्यों हुए जिलाधिकारी सवार
दरअसल कोरोना काल में पिछले दो वर्षो से कांवड़ यात्रा पर रोक लगी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा भी शुरू की गई है।कावड़ यात्रा के लिए शासन प्रशासन के द्वारा पहले से ही पूरी तैयारियां की गई थी और अनुमान लगाया गया था जी कावड़ मेले में करीब 4 करोड शिवभक्त कावड़िया शिरकत करेंगे। प्रशासन के द्वारा लगाए गए अनुमान कहीं ना कहीं सही साबित होगा दिखाई दे रहा है लगातार हरिद्वार आने वाले शिव भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शिव भक्तों को किसी तरह की दिक्कत परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए कहीं तो एक रोडमैप तैयार किए गए थे हेवी ट्रेफिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा गया था इसी को ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मिले क्षेत्र का निरीक्षण किया और शिव भक्तों के बीच पहुंचकर बातचीत की कि उन्हें किसी तरह की दिक्कतों का सामना तो नहीं देना पड़ता है
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरीके से शिवभक्त हरिद्वार आ रहे है उनको किसी वीआईपी वाहन जा प्रशासनिक वालों से किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए आज मेरे द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है।
*उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिवा पहुंचकर शिव भक्तों के पैर धोकर किया था स्वागत*
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के के दौरान बीते बुधवार को हरिद्वार आ कर राज्य अतिथि गृह के निकट बने ओम पुल घाट पर शिव भक्त कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के वास्ते पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आये शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश देखा जा सकता है। उन्होंने यात्रा के इंतजाम के लिये जिला प्रशासन के अलावा सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों की भी सराहना की।इस दौरान भी इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था कि शिवभक्त कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए शिवभक्त कावड़ियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम कावड़ मार्ग से अलग रखा गया था।