हैदराबाद में पति-पत्नी समेत तीन लोगों ने की खुदकुशी, मामले की जांच जारी

0


हैदराबाद, 13 जून (आईएएनएस)। हैदराबाद से सटे मेडचाल जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में एक नवविवाहित जोड़े समेत तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक दोनों घटनाएं केसरा थाना क्षेत्र से सामने आई। छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधे पति-पत्नी ने पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर अपनी जिदगी खत्म कर ली। अंजी (25) और वैष्णवी (22) ने अहमदगुडा राजीव गुरुहाकल्प में फांसी लगा ली।

दूसरे मामले में नरसिम्हा (38) नामक शख्स ने करीमगुडा के खेत में फांसी लगा ली। बताया जाता है कि मृतक पैसों की तंगी की वजह से परेशान था। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एबीएम/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.