जम्मू-कश्मीर : एसआईयू ने कुपवाड़ा में आतंकवादी की संपत्ति कुर्क की

0


श्रीनगर, 15 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच इकाई (एसआईयू) ने गुरुवार को कुपवाड़ा जिले के दिवेर लालपोरा लोलाब में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक कमांडर की संपत्ति कुर्क की।

एसआइयू सूत्रों ने बताया कि दिवेर लोलाब के मुकाम-ए-शरीफ डार निवासी मोहम्मद अनवर खान के पुत्र अल्मास रिजवान खान, जो इस समय पाकिस्तान में है, की संपत्ति कुर्क की गई है।

एक सूत्र ने कहा, जब्त की गई संपत्ति में डाइवर एंडरबुघ लालपोरा लोलाब में स्थित खेवट नंबर 1, 6 और 7 के तहत 26 कनाल और 4 मारिया की जमीन शामिल है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.