लखनऊ कोर्ट शूटआउट में घायल बच्ची को मिली केजीएमयू से छुट्टी

0


लखनऊ, 16 जून (आईएएनएस)। सात जून को गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा को मारने वाले लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट में कंधे के नीचे गोली लगने से घायल हुई 18 महीने की बच्ची को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से छुट्टी मिल गई है।

केजीएमयू में ट्रॉमा सर्जरी विभाग के प्रमुख संदीप तिवारी ने कहा, लड़की अब बिल्कुल ठीक है। हमने उसे पांच दिनों के बाद फॉलो-अप के लिए बुलाया है और अगर चीजें ठीक रही, तो उसे दोबारा नहीं बुलाया जाएगा। गोलीबारी के तुरंत बाद बच्ची को यहां अस्पताल लाया गया था। इसमें दो कांस्टेबल भी घायल हो गए थे।

डॉक्टरों ने कहा कि गोली को हटा दिया गया है और अब वह सामान्य जीवन जी पाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल में बच्ची को देखने गए थे।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.