शंटिंग दुर्घटना में पश्चिम रेलवे के एक प्वाइंट्समैन की मौत

0


मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)। पश्चिम रेलवे के मुंबई में लोअर परेल स्थित कैरिज रिपेयर वर्कशॉप में वैगनों की शंटिंग के दौरान एक अजीब दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में एक वरिष्ठ प्वाइंट्समैन की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना गुरुवार रात करीब 11.10 बजे की है। जब वैगन शंटिंग के काम के दौरान सीनियर पॉइंट्समैन, 44 वर्षीय कासिम शेख घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस और बचाव दल के मौके पर पहुंचने के बाद एक अधिकारी ने कहा, शंटिंग ऑपरेशन के दौरान वह लापरवाह थे और मारा गए।

155 वर्षीय कैरिज रिपेयर वर्कशॉप यात्री मेनलाइन कोचों की समय-समय पर ओवरहालिंग करती है, और विभिन्न लोकोमोटिव के लिए व्हील सेट भी बनाती है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.