कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के हरेंद्र डाबरा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त

0


ग्रेटर नोएडा, 16 जून (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कुख्यात बदमाशों और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति लगातार कुर्क की जा रही है। शुक्रवार को रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा के खिलाफ पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई की। हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया।

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन लिया गया। बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर बीटा 2 स्थित योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के तीन मंजिला मकान को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

इस मकान की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा पर लगभग 23 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं के मामले हैं। अपराध से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को उसके भाई हरेंद्र के नाम पर क्रय किया जाता था। इसी कड़ी में बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 2 सेक्टर में हरेंद्र के नाम पर एक तीन मंजिला मकान खरीदा गया था। इसी मकान को ढोल-नगाड़े बजाकर मुनादी कराते हुए कुर्क किया गया।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है। उसी कड़ी में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के मकान को जब्त किया गया है।

–आईएएनएस

एबीएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.