अदा शर्मा की द केरल स्टोरी में अपनी भूमिका के बारे में सोचते हुए नींद गायब

0


मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। हंसी तो फंसी और कमांडो 3 में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा को सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित आगामी फिल्म द केरला स्टोरी में लिया गया है।

अभिनेत्री ने साझा किया कि कहानी सुनने के बाद वह कुछ रातों तक सो नहीं पाईं। उन्होंने कहा, जब मुझे कहानी सुनाई गई तो यह बहुत डरावनी थी, मैं इसके बारे में सोचते हुए कई रातों तक सो नहीं पाई। मैं आभारी हूं कि मुझे इस तरह की फिल्म में काम करने का मौका मिला और इस दिल दहला देने वाली कहानी को बताने का मौका मिला।

अदा एक मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो इस्लाम धर्म अपनाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती है। वह उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएस आतंकवादी बन गईं।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुने जाने पर, अदा ने कहा: केरल स्टोरी एक हिंदी फिल्म है, इसलिए वह एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री चाहते थे जो हिंदी और मलयालम बोल सके। मैं मलयाली हूं, इसलिए मैं दोनों भाषाएं बोलती हूं। यही एक कारण था कि उन्हें लगा कि मैं इस भूमिका के लिए फिट हूं।

फिल्म से जुड़े विवाद के बारे में बात करते हुए अदा ने साझा किया: निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने कई प्रतिष्ठित फिल्में बनाई हैं और वह सभी आंकड़े पेश करेंगे। जब लोग फिल्म देखेंगे तो उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और उनकी शंकाएं दूर हो जाएंगी।

–आईएएनएस

केसी/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.