टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स में नजर आएंगे शांतनु माहेश्वरी, सिकंदर खेर, तिलोत्तमा शोम

0


मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। रेवती, तिलोत्तमा शोम, शांतनु माहेश्वरी और सिकंदर खेर समेत कई अन्य नेटफ्लिक्स की अपकमिंग रोमांटिक फैंटेसी थ्रिलर टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स में नजर आएंगे।

वेब सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। वहीं तान्या मानिकतला रूमी की भूमिका में है, जो वैम्पायर है।

सब इंस्पेक्टर कार्तिक का किरदार सिकंदर खेर निभा रहे है, जो एक फेंग की जांच कर रहे है। मीरा (तिलोत्तमा शोम) और डेविड (सास्वत चटर्जी) वैम्पायर हैं और वे अपने किस्सों को साझा करने से नहीं कतराते।

प्रतिम दासगुप्ता द्वारा निर्मित और निर्देशित और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स में रोमांस, रहस्य, रोमांच और फंतासी का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Leave A Reply

Your email address will not be published.