राघव चड्ढा, परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ हुए स्पॉट

0


मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को शनिवार की देर रात एक साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। दोनों कैमरों की ओर देखकर मुस्कुराते हुए अपनी कार की ओर आगे बढ़ गए।

इस दौरान परिणीति ने ब्लू जींस, ब्लैक हाई-नेक टी-शर्ट और ओवरसाइज जैकेट पहनी हुई थी। वहीं राघव ने ब्लू डेनिम के साथ लाइट ब्राउन शर्ट पहना था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव एक-दूसरे से यूके में यूनिवर्सिटी के दिनों में मिले थे और दोनों सालों से अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते और शादी के बारे में अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, परिणीति अगली बार इम्तियाज अली की चमकीला में दिखाई देंगी। दिलजीत दोसांझ अभिनीत यह फिल्म दो पंजाबी सिंगर्स अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी 1988 में हत्या कर दी गई थी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.