क्या रैपर बादशाह और ईशा रिखी करने जा रहे हैं शादी?

0


मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। रैपर बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, कहा जाता है कि वह अपनी लंबे समय से प्रेमिका और पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी के साथ शादी करने जा रहे हैं। बादशाह ईशा रिखी से एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल इस महीने उत्तर भारत में गुरुद्वारे में शादी करने की योजना बना रहा है, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल होंगे।

हालांकि, न तो बादशाह और न ही रिखी ने अपनी शादी के बारे में कुछ कहा है। एक पार्टी में मिलने और समान रुचियों को साझा करने के बाद पिछले साल से बादशाह के साथ डेटिंग की अफवाह थी।

बादशाह ने 2012 में जैस्मीन मसीह से शादी की थी और 2017 में दोनों अपनी बेटी जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह के माता-पिता बने। हालांकि, 2020 में वे अलग हो गए।

–आईएएनएस

एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.