प्रेग्नेंसी कॉम्प्लीकेशंस के चलते एक्ट्रेस नेहा मर्दा अस्पताल में भती

0


मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। डोली अरमानों की की एक्ट्रेस नेहा मर्दा को प्रेग्नेंसी से संबंधित दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।

पिछले साल 24 नवंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तब से, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज के बारे में पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वह मां बनने जा रही महिलाओं के लिए टिप्स भी शेयर करती हैं।

दो दिन पहले नेहा ने एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- दोस्तों मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसा ही होता है।

नेहा और आयुष्मान अग्रवाल ने 2012 में शादी की थी।

नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बेसब्री से अपने बच्चे का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने अपने बच्चे के लिए शॉपिंग शुरू कर दी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह बालिका वधू, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी भाग लिया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.